December 24, 2024 6:01 AM

Menu

IPL2020 -: RCB का SRH के खिलाफ जीत में चमके 20 वर्षीय देवदत्त पडीकल, पदार्पण मैंच में जड़ा अर्धशतक।

IPL2020 – 3rd Match RCBvsSrh (- आशीष कुमार गुप्ता’अर्ष’ – सोनप्रभात)

आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) को मिली 10 रन से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 20 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीकल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल कैरियर की शुरुआत की और कप्तान विराट कोहली के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों का सामना कर 8 चौकों की मदद से 56 रनों की अर्ध शतकीय पारी खेल टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई।

किसने कितने रन बनाए और किसे  मिले विकेट –

पहले बल्लेबाजी कर रही टीम RCB के तरफ से देवदत्त पडीकल 56 रन 42 गेंद , एबी डिविलियर्स 51 रन 30 गेंद, आरोन फिंच 29 रन 27 गेंद में बनाये। 20 ओवर की समाप्ति पर बंगलौर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना।

सनराइजर्स हैदराबाद हारी 10 रन से-

164 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वार्नर कुछ खाश नही कर पाए मात्र 6 रनों कर निजी स्कोर पर उमेश यादव ने उन्हें रन आउट किया जबकि जॉनी बैरस्ट्रो ने शानदार खेल दिखाते हुए 43 गेंदों का सामना कर 61 रनों की अहम पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीत नही दिला सके युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए।

credit – IPLt20

मनीष पांडे ने 33 गेंदों पर 34 रन बनाए इसके अलावा हैदराबाद के और अन्य बल्लेबाज खास नही कर पाए। बंगलोर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके , 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

credit – RCB

देवदत्त पडीकल – पदार्पण मैच- (56 रन 42 गेंद) -: 

इस बांये हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल डेब्यू मैच में ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर अर्धशतक बनाकर सभी क्रिकेट प्रसंशको का ध्यान अपनी ओर खींचा। देवदत्त पडीकल मात्र 20 वर्ष के हैं, केरल में सन 2000 में जन्मा यह खिलाड़ी इंडिया अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुका है, कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट से क्रिकेट की ट्रेनिंग लिया यह बल्लेबाज आईपीएल के 13वें संस्करण बंगलौर टीम के तरफ से अपने जलवे बिखेर रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On