April 30, 2025 5:28 AM

Menu

Kanpur Road Accident: तेज रफ्तार बस से टकराई कार, तीन महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत

Kanpur Road Accident: उन्नाव से स्कूल जा रही थीं महिला शिक्षक, नारामऊ के पास हुआ हादसा; कार के परखच्चे उड़े, चालक व दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Kanpur Road Accident | Sonprabhat News

कानपुर। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नारामऊ के पास हुआ हादसा, कार के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार, उन्नाव जनपद से महिला शिक्षक एक कार में सवार होकर स्कूल के लिए निकली थीं। जैसे ही उनकी कार नारामऊ क्षेत्र के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

तीन महिला शिक्षकों की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल

इस दर्दनाक हादसे में ऋचा, अंजुला और अर्चना नामक महिला शिक्षकों की मौत हो गई। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सभी उन्नाव की रहने वाली थीं।

वहीं, इस हादसे में बिल्हौर के गड़रानी गांव के शिक्षक अशोक पांडेय, एक बाइक सवार, और कार चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल हैलट और रामा अस्पताल मंधना में भर्ती कराया गया है।

देरी से पहुंची एम्बुलेंस, लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। तब तक कार में फंसे लोग तड़पते रहे। घायल शिक्षकों को कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि समय पर राहत पहुंची होती तो दो शिक्षकों की जान बच सकती थी।

बस चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस के अनुसार, कार उन्नाव की थी और उसमें शिक्षक सवार थे। वहीं, बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और हादसे की पूरी जांच की जा रही है।

हादसे ने छोड़ा गहरा शोक

इस भीषण दुर्घटना ने न केवल मृतकों के परिवार बल्कि शिक्षा जगत को भी झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर रोष है और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On