Dala/ Sonbhadra News: Anil Agrahari/ Sonprabhat
डाला सोनभद्र- जनपद सोनभद्र के डाला नगर में बन रही नाली निर्माण पर किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही हैं तभी तो आलम यह हो गया हैं निर्माण में मानक को ताक पर रख कर नाली निर्माण का काम जोरों से जारी हैं।
स्थानीय नगर वासियों से मिली जानकारी के अनुसार डूडा द्वारा नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नम्बर 1 में दया चौधरी के घर से सेक्टर बी चौराहे तक लगभग 300 मीटर के करीब कवर्ड नाली निर्माण का काम करवाया जा रहा हैं।जिसमें विभागीय उदासीनता के कारण नाली निर्माण के कार्य में मानक को ताख पर रखते हुए मानक के विपरित कार्य जल्दी जल्दी करवाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के विरोध करने के बावजूद ठेकेदार द्वारा अपने हिसाब से नाली निर्माण के नीव में पीसी के नाम पर थोड़ा सोलिंग बिछाकर उसपर डस्ट युक्त भस्सी डलवाया जा रहा है और फिर नाली निर्माण कार्य के साइड वाल में,क्रेशर प्लांट का स्क्रैप हाफ इंची गिट्टी का प्रयोग धड़ल्ले से करते हुए साइड वाल तैयार कर रहे हैं।साथ ही कवर्ड नाली के ढलाई में भरपूर मात्रा हाफ इंची गिट्टी व उचित मानक अनुरूप सरिया का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा हैं।जिसको लेकर रहवासियों में रोश व्याप्त है।वहीं इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर बिना जेई के भौतिक सत्यापन के काम होते जा रहा है जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
इस सम्बन्ध में सम्बंधित लोगों से सम्पर्क करके जानकारी लेने की कोशिश की गई किन्तु सम्पर्क नहीं हो सका।
editor@sonprabhat.live