December 24, 2024 6:14 AM

Menu

#LPL-5: लिलासी प्रीमियर लीग सीजन 5 के फाइनल मुकाबले को जीत क्रैश सुपर किंग्स ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

  • *कड़े फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स लिलासी को हराकर क्रैश सुपर किंग्स लिलासी बनी दूसरी बार चैम्पियन।
  • *क्रैश सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी संतलाल ने जड़ा पचासा , निकाले विकेट और बने मैन ऑफ द मैच, साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी अपने नाम किया।
  • आठ टीमों के बीच चले लीग में फाइनल मैच में लगा खेलप्रेमियों का जमावड़ा।
  • *आईपीएल के तर्ज पर खेला जाता है मुकाबला , 8 खिलाड़ी ग्रामीण और 3 खिलाड़ी नगरी सभी टीमों का होते हैं हिस्सा।
  • सोन प्रभात लाइव ने लाइव स्कोरिंग की व्यवस्था देकर मैच के रोमांच का स्तर किया और ऊंचा। पिछले 3 सालों से लाइव स्कोरिंग के लिए जाना जाता है ये टूर्नामेंट।
KrAsh Super Kings Lilasi

लिलासी – रविकांत गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी गांव में आयोजित लिलासी प्रीमियर लीग सीजन -5 का आयोजन 5 जून को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ।


फाइनल मुकाबला गत सीजन एल पी एल- 4 की उप विजेता टीम क्रैश सुपर किंग्स और सनराइजर्स लिलासी के बीच खेला गया। क्रैश सुपर किंग्स के कप्तान आशीष गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं होने के बावजूद संतलाल ने 50 रन का महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अंततः 13वे ओवर में ही टीम 122 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

  • स्कोर कार्ड – 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स लिलासी की टीम के शुरुआती तीन झटके जल्दी लग गए। वही कप्तान संदीप ने कुछ अच्छा शॉट्स खेलते हुए स्कोर बोर्ड चलाते रहे। एक अच्छी पार्टनरशिप पनप चुकी थी कि क्रैश सुपर किंग्स के गेंदबाजों का कहर जारी हुआ। और देखते ही देखते पूरी टीम मात्र 91 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इसी के साथ क्रैश सुपर किंग्स ने लिलासी प्रीमियर लीग सीजन – 5 के खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया। खिलाड़ियों का जज्बा देखने लायक था वही मैच में हजारों की संख्या में दर्शक मैच का लुत्फ उठाए।

  • स्कोर कार्ड – 

मैच में अंपायर की भूमिका रंजीत और देवा ने निभाई, जबकि स्कोर बोर्ड पर नवीन, कोमेंट्री विजय गुप्ता, विजय सिंह और प्रदीप ने की। ऑनलाइन स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष गुप्ता ने निभाई। फाइनल विजेता क्रैश सुपर किंग्स के कप्तान को विजेता ट्रॉफी और नगद 6000 रु0 पुरस्कार राशि दी गई। वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद 3000रु0 प्रदान किया गया। मैच के हीरो रहे संतलाल को बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान मिला। क्रैश सुपर किंग्स के कप्तान आशीष गुप्ता ने जीत का श्रेय अपने सभी खिलाड़ियों को दिया और दर्शकों का समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया।

समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान लिलासी राम नरेश जायसवाल ने पुरस्कार वितरण के समय सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया तथा खेल भावना बनाने हेतु सभी खिलाड़ियों से अपील किया। इसके साथ ही खेल की बातो को फील्ड तक ही सीमित रखने की बात कही और आपसी सौहार्द से मैच खेलने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अनुराग क्षेत्र पंचायत सदस्य , राम दुलार, छोटे लाल, नवीन, विनीत, सूरज, विनय, आलोक, अनिल, रामू यादव, सुहैब अंसारी, संदीप पांडे, रिक्की, विकास, उज्जवल बागची समेत तमाम खिलाड़ी, दर्शक मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On