December 21, 2024 10:10 PM

Menu

महाकुम्भ अमृत कलश यात्रा सोनभद्र में पहुंची, डाला शहीद स्थल पर लोगों ने किया स्वागत

Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari 

डाला,सोनभद्र। तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट महाकुम्भ तो 13 जनवरी से आरंभ होगा ,लेकिन पूर्वांचल की धरा पर अमृत कलश 17 दिसम्बर को ही छलक उठा।

महाकुम्भ कलश यात्रा

दैनिक जागरण की महाकुम्भ अमृत कलश यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदो से होता हुआ सोनभद्र के डाला शहीद स्थल पर पहुँचते ही जय घोष के नारे लगने लगे।

महाकुम्भ कलश यात्रा का सोनभद्र में स्वागत 

इसके बाद लोगो ने महाकुम्भ अमृत कलश की आरती किया और माल्यापर्ण बारी बारी से किया गया। पं. ओम प्रकाश तिवारी के शंखनाद से पुरा माहोल भक्तिमय हो गया। वहा मौजूत महिलाए एवं स्वामी विवेकान्नद कान्वेंट स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने पुष्प वर्षा किया और अमृत कलश को प्रणाम किया।

महाकुम्भ कलश यात्रा

इसके साथ ही मौजूद संदीप सिंह पटेल, मुकेश जैन, राजू शुक्ला, सजावाल पाठक ,महेश सोनी,रिषु जायसवाल, हेमलता जायसवाल, सबनम मिश्रा, चन्द्रवती देवी, धर्मशीला, पूजा पटेल, रीना देवी, आनंद सिंह, देवनाथ, मुकेश जायसवाल, मनीष तिवारी, संतोष त्रिपाठी,बलवीर चन्द्रवंशी, संतोष कुमार, शुभम तिवारी, नीरज द्विवेदी, त्रिलोकी पांडये , रमेश गौतम, शीताराम समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On