February 22, 2025 7:18 PM

Menu

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ी

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की समय-सारणी जारी की है। फाफामऊ तक संचालित होने वाली ट्रेनें श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बढ़ाएंगी। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

प्रयागराज | सोनप्रभात

Mahakumbh 2025 : कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्रयाग स्टेशन से अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सरयू, मनवार संगम समेत कई ट्रेनें अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है।

फाफामऊ तक पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची

रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनें अब फाफामऊ तक पहुंचेंगी:

  • 04201 आलमनगर-प्रयागराज संगम
  • 04205 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम
  • 04209 जौनपुर-प्रयागराज संगम
  • 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवार संगम एक्सप्रेस
  • 14234 मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस
  • 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
  • 54102/54101 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर
  • 54214/54213 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर
  • 54254/54253 लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर
  • 54376/54375 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर
  • 64222/64221 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू
  • 65117 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज
  • 04252 अयोध्या धाम-प्रयागराज जंक्शन

प्रयाग से संचालित होने वाली ट्रेनें

इसके अलावा, प्रयाग स्टेशन से भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:

  • 04202 प्रयागराज संगम-आलमनगर
  • 04206 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल
  • 04210 प्रयागराज संगम-जौनपुर मेला स्पेशल
  • 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
  • 14209 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस
  • 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
  • 14229 प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस
  • 14231 मारवाड़ संगम एक्सप्रेस
  • 14233 सरयू एक्सप्रेस
  • 14241 नौचंदी एक्सप्रेस
  • 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस
  • 65118 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू

प्रयागराज में ट्रैफिक जाम की स्थिति

कुंभ मेले के चलते प्रयागराज के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। रविवार रात को मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर देर रात तक जाम लगा रहा, जो सुबह कुछ देर के लिए सामान्य हुआ, लेकिन फिर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

  • प्रयागराज-लखनऊ-रायबरेली मार्ग: यहां पर छह किलोमीटर तक जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की गति प्रभावित हुई।
  • चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग: प्रशासन ने शंकरगढ़ से निजी बसों और अन्य वाहनों के शहर में प्रवेश को रोका और पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को रोका गया।
  • प्रयागराज-वाराणसी मार्ग: स्थिति सामान्य रही, हालांकि कुछ वाहनों को सरायइनायत और अंदावा पार्किंग में रोका गया।
  • प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग: इस मार्ग पर वाहनों की धीमी गति दर्ज की गई, खासकर मलाक हरहर से फाफामऊ तक गाड़ियों की रफ्तार काफी कम रही।
  • कानपुर-प्रयागराज मार्ग: इस मार्ग पर स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य रही और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलती रही।

रेलवे और प्रशासन द्वारा यातायात प्रबंधन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें : रैन बसेरा शुल्क के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का मौन प्रदर्शन

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On