दीपावली शुभकामना संदेश / सोन प्रभात
हिंदुओ के अनेक त्योहारों में से एक बड़े त्योहार , दीपों का महापर्व दीपावली के अवसर पर सोन प्रभात लाइव न्यूज परिवार आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ज्ञापित करता है। हम कामना करते हैं, कि दीपों का प्रकाश आपके जीवन को निरंतर प्रकाशित करते रहें, आप उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों।