February 12, 2025 9:49 AM

Menu

सोनभद्र : मिथिलेश अग्रहरि बने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ओबरा के अध्यक्ष

सोनभद्र : मिथिलेश अग्रहरि बने उद्योग व्यापार संगठन ओबरा के अध्यक्ष, व्यापारियों के हितों की रक्षा और सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

Sonbhadra News : Anil Kumar Agrahari

 

ओबरा, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओबरा इकाई का गठन स्थानीय होटल वैभव इंटरनेशनल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि इस इकाई का गठन व्यापारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक एवं जनहित से जुड़े कार्यों को भी मजबूती देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि संगठन व्यापारिक समुदाय के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण कार्य करेगा।

व्यापारी हितों को सर्वोपरि रखने का संकल्प

नवनियुक्त ओबरा नगर अध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरि ने कहा कि वे संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करते हुए व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शामिल हैं।

व्यापारिक सुधारों की मांग

नगर महामंत्री सुरेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में व्यापारियों को राहत दी गई है, लेकिन जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने की आवश्यकता है ताकि छोटे और मध्यम व्यापारियों को परेशानी न हो। उन्होंने कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने एवं व्यापार शुरू करने की अनुमतियों की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की।

व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा पर जोर

कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के शोषण को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी अनावश्यक रूप से व्यापारियों को परेशान करता है तो संगठन इसके विरुद्ध आंदोलन करेगा।

व्यापारी समुदाय की भूमिका और चुनौतियाँ

वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव जैन एवं उपाध्यक्ष शुभम त्रिपाठी, गिरीश पांडेय, शौकत अली, अभिषेक जायसवाल ने व्यापारिक समुदाय की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए सरकार से व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार को कर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए उनकी परेशानियों को भी प्राथमिकता से सुलझाया जाना चाहिए।

नगर मंत्री राकेश माली, दिनेश पटेल, लालबाबू सोनकर, सौरभ जायसवाल सहित अन्य व्यापारियों ने संयुक्त रूप से मांग की कि अनावश्यक सरकारी निरीक्षणों को कम किया जाए, छोटे व्यापारियों को सस्ते दरों पर ऋण मिले एवं व्यापारिक जोखिमों जैसे चोरी व प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा हेतु प्रभावी बीमा योजनाओं का लाभ सभी व्यापारियों को मिले।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, टीपू अली, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, नगर संयोजक अमित अग्रवाल सहित संगठन के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने किया एवं जिला महामंत्री प्रतिपाल सिंह ने सभी अतिथियों और व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More : चोपन पुलिस ने चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On