January 21, 2025 6:50 AM

Menu

MP News: प्रदेश में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को स्व-रोजगार और विकास का दिया मंत्र

MP News: प्रदेश सरकार द्वारा जन-कल्याण पर्व के अंतर्गत 16 दिसंबर को भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और कई युवाओं को स्व-रोजगार के लिए चेक प्रदान किए।

युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युवा आत्मनिर्भर बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे युवाओं ने स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए आयाम स्थापित किए हैं। यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।”

उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर देना है, बल्कि उन्हें खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

image Credit: MP CM (X)

विकास और आत्मनिर्भर भारत का विजन

सीएम मोहन यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अतीत की चुनौतियों का उल्लेख किया और कहा कि हमें इतिहास से सीख लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में देश आत्मनिर्भर और सशक्त बने। उन्होंने कहा, “800 से 1000 वर्षों की गुलामी के दौर से गुजरने के बाद हमें आजादी मिली। हमें अब देश के विकास के लिए मिलकर काम करना होगा और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देना होगा।”

युवाओं के सवाल और समाधान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स के बिजनेस का उदाहरण देते हुए कहा कि कपड़ा उत्पादन से लेकर उसकी पैकिंग और निर्यात तक की व्यवस्था प्रदेश में ही विकसित की जा रही है।

सरकार और युवाओं की साझेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और संकल्प के बल पर बड़ी उड़ान भर सकते हैं। सरकार का उद्देश्य उन्हें सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराना है। “युवा शक्ति प्रदेश की ताकत है, और जब युवा आगे बढ़ेंगे, तो राज्य और देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा,” उन्होंने कहा।

‘युवा संवाद’ कार्यक्रम ने प्रदेश के युवाओं में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया। सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ-साथ युवाओं को अपने विचार और समस्याएं साझा करने का मंच भी मिला।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On