July 30, 2025 6:17 AM

Menu

NH39 रीवा रांची मार्ग की पटरी पर मिट्टी फीलिंग व लौवा नदी डायवर्जन रूट निर्माण की धीमी गति को लेकर कार्यदायी संस्था बीपी कंस्ट्रक्शन को जिलाधिकारी ने किया तलब।

  • एसडीएम दुद्धी द्वारा वस्तु स्थिति से जिलाधिकारी को कराया गया था अवगत।
  • 👉यातायात बदहाली को लेकर जनता का फूट सकता है गुस्सा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र रीवा रांची मार्ग NH39 ग्राम बीडर लौवा नदी पर बन रहे अस्थाई मार्ग के निर्माण एवं एनएच की पटरियों पर मिट्टी फीलिंग नहीं किए जाने आदि संदर्भित लापरवाही पर जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा बी पी कंस्ट्रक्शन कंपनी को तलब किया।

ज्ञात कराना है कि कार्यदायी संस्था द्वारा रीवा रांची मार्ग के दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी ना डालने के कारण आए दिन रोज ही एक्सीडेंट हो रहे हैं और भारी वाहन सड़क पर ही पलट जा रहे हैं। इस संबंध में आज उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार द्वारा वस्तु स्थिति की सूचना जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया था, व जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को एक्स ई एन राष्ट्रीय राजमार्ग  ठेकेदार बीपी कंस्ट्रक्शन और संबंधित लोगों को तलब किया है साथ ही लौवा नदी पर मार्ग के मरम्मत में हो रहे देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है।

अवगत कराना है कि सोन प्रभात न्यूज़ द्वारा कार्यदाई संस्था के लापरवाही संदर्भित समाचार को जनहित में कवरेज किया था, अभी भरपूर बरसात बाकी है जिस स्तर की लापरवाही संस्था द्वारा की जा रही है वह निरंकुशता को दर्शाता है, जबकि उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी कई बार संस्था को कड़ी हिदायत दी गई थी, संस्था के लापरवाही के कारण वाहनों के आवागमन में अगर लापरवाही जमीनी स्तर पर देखना हो तो दुद्धी हाथी नाला मार्ग से प्रवेश कर देखें खुद पर झुंझलाहट और गुस्से का प्रतिकार करता जरूर पाएंगे, जनहित की खुलेआम अनदेखी कर सब्जी बेचने वाले से लेकर आवागमन करने वाले लोग मानसिक रूप से उत्पीड़ित कितना है कभी इसका तस्दीक जमीन पर कर के देखें अविलम्ब जनहित में लौआ नदी रूट मार्ग बहाल हो l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On