• लोन का पैसा जमा नहीं होने पर मकान की नीलामी का आया नोटिस प्रकरण तहसील दिवस पहुंचा।
संवाददाता – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव की एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया । महिला ने जिला अधिकारी के नाम शिकायती प्रार्थना पत्र सम्पूर्ण दिवस पर देकर कार्रवाई की मांग किया, महिला ने बताया कि उसके पूर्व कोतवाली पुलिस को भी घटना की जानकारी लिखित रूप से किया था लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा अमल में नहीं लाया गया ।महिला ने दिए तहरीर में अवगत कराया है की अनीता कुमारी पुत्री इम्मानुएल मसीह निवासी ग्राम बीड़र पोस्ट रजखड़ दुद्धी सोनभद्र की है। प्रार्थिनी के पति का दीमागी हालत ठीक नहीं और पति कुछ दिन पूर्व कहीं चले गये है।
प्रार्थिनी एनटीपीसी रिहंद नगर बीजपुर में अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत है की जान पहचान नवेन्द्र कुभार पाण्डेय पुत्र स्व. उमाशंकर पांडेय निवासी मकान संख्या – 23Q/3/3 नई बाजार नैनी इलाहाबाद मोबाइल नं०-9793750807, 853587321 के साथ 2006 में बीजपुर रिहंद नगर एनटीपीसी में पेपर सेंटर खोलवाने के बारे में हुई ।नवेंद्र कुमार पाण्डेय ने प्रार्थिनी को कहा कि मैं भारतीय समाज कल्याण एवं ग्रामीण विकास संस्थान 23Q38/3 विनोवा नगर नई बाजार नैनी, इलाहाबाद उ०प्र० का सेकेट्री हूं । मेरी संस्था बहुत बडी है इसको चलाने के लिए मुझे अपनी संस्था के नाम से इण्डियन बैंक शाखा दुद्धी (इलाहाबाद बैंक) से 32 लाख रू० लोन लेना है। उसने प्रार्थिनी को भावात्मक रूप से जोड़कर साथ रहा। प्रार्थिनी का आर्थिक , मानसिक शोषण करता रहा । सन् 2015 में प्रार्थिनी के साथ धोखाधड़ी करके इलाहाबाद बैंक से 32 लाख रू० का लोन कराया और धोखाधड़ी करके प्रार्थिनी से कई जगह सादे कागज पर हस्ताक्षर भी कराया और प्रार्थिनी का लौवा नदी दुद्धी के पहले दयासागर अस्तपाल के पास घर को जमानत में रखवा कर लोन लिया कि हम सभी लोग चुकता करेंगे। वह प्रार्थिनी के साथ हमेशा धोखाधड़ी और ब्लैकमेल कर रहे थे, प्रार्थिनी का लगातार शोषण व उत्पीड़न करता रहा। पूछने पर वह जान से मारने की धमकी देता रहा और प्रार्थिनी को कुछ भी जानकारी देने से छुपाता था। नवेन्द्र पाण्डेय ने लोन का और ब्याज कर कोई भी क़िस्त चुकता नहीं किया और आज प्रार्थिनी के पास प्रार्थिनी का मकान की नीलामी की नोटिस आ गयी है जिसमें 30.10.2024 का निलामी तिथि पड़ा है। नवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इंडियन बैंक शाखा दुद्धी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलिभगत किये थे, प्रार्थिनी के साथ धोखाधड़ी किया है। अब वह फोन नहीं उठा रहा है। बैंक वाले जाने पर कुछ बता नहीं रहे हैं। प्रार्थिनी तनहा महिला है, प्रार्थिनी की 17 वर्ष की एक मात्र बेटी है। प्रार्थिनी बीपी की मरीज है उससे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की बेटी दोनों के जान का खतरा है ,प्रार्थिनी बहुत परेशान है।
प्रार्थिनी ने शिकायती प्रार्थना पत्र में प्रभावी आवश्यक कार्यवाही तथा प्रार्थिनी के मकान की निलामी रोकी जाये व नवेन्द्र कुमार पांडेय पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया है ।