December 26, 2024 5:24 PM

Menu

PM Internship Scheme 2024: देश के टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू.

Sonprabhat Digital Desk : केंद्र सरकार ने इस बार जुलाई में पास हुए बजट 2024-25 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश की थी. इस बजट में भारत सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 को शामिल किया है. इस योजना का लाभ उन बेरोजगार युवाओं को मिलेगा, जिसे वह इस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाकर देश के टॉप कंपनियों में नौकरी मिल सके।

आवेदन करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए 12 अक्टूबर 2024 से भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 से 24 साल तक  के युवा  होने चाहिए, यह योजना Ministry of Corporate Affair (MCA) की ऑफिशल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. और वहीं से आवेदन भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है यानी कि शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

पीएम इंटर्नशिप योजना में कौन आवेदन कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री इंटरसिटी योजना 2024 के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास किया है, इसके साथ ही जिनके पास आईटीआई से प्रमाण पत्र है, या किसी पॉलिटेक्निक संस्था से डिप्लोमा किया है, या जिनके पास ग्रेजुएट्स की डिग्री जैसे की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा आदि अभ्यर्थी आवेदन के पात्र है।

ऐसे अभ्यर्थी भाग नहीं ले सकते है

  1. ऐसे स्टूडेंट जिनके पास आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों, आईआईएसईआर, एनआईडी, और आईआईआईटी से स्नातक हो।
  2. जिन अभ्यर्थी के पास सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए ऐसे कोई भी स्टूडेंट जो मास्टर या उच्च डिग्री जैसी योग्यताएं हासिल किए हैं।
  3. ऐसे लोग भी जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत किसी कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहा हो।
  4.  जिन्होंने किसी भी समय राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत पूरा कर लिया हो।
  5. यदि उम्मीदवार के परिवार के किसी भी सदस्य की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से अधिक हो।
  6. यदि परिवार का कोई भी सदस्य स्थाई/नियमित सरकारी कर्मचारी है।

PM Internship Scheme Benifits in Hindi:  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत देश के टॉप कंपनियों में 12 महीने की अवधि तक काम को सीख सकते हैं। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश के टॉप 500 कंपनियों में 5 साल के अंतर्गत एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका भारत सरकार दे रही है, इस इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवार को प्रति महीने ₹5000 रुपए और₹6000 रुपए का एकमुश्त अनुदान राशि दी जाएगी। इस पायलट परियोजना की लागत लगभग 800 करोड रुपए है और यह इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On