Sonprabhat News Desk
PM Modi visit to Prayagraj: आज एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान, पीएम मोदी ने साधु-संतों से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे के दौरान करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया। इनमें प्रमुख रूप से संगम नोज पर पूजा अर्चना और अक्षय वट व लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने महाकुंभ के आयोजन को और भी भव्य और दिव्य बनाने के लिए “कुम्भ सहायक” चैटबॉट का शुभारंभ किया। यह चैटबॉट कुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करेगा।
इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रयागराज को न केवल महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए तैयार किया जाएगा, बल्कि शहर को एक नई पहचान भी मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से प्रयागराज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और उन्नति की उम्मीद जताई जा रही है।