February 22, 2025 6:55 PM

Menu

Pulwama Attack । शहीद जवानों की याद में देश ने दी श्रद्धांजलि

सोनप्रभात न्यूज़ | Digital Desk Sonbhadra

Pulwama Attack । आज से ठीक छह साल पहले, 14 फरवरी 2019, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों ने वीरगति प्राप्त की थी। यह हमला भारतीय इतिहास के सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

कैसे हुआ था हमला?

सीआरपीएफ के 2500 से अधिक जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। जैसे ही यह काफिला पुलवामा जिले में पहुँचा, एक आत्मघाती हमलावर ने 350 किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी जवानों की बस से टकरा दी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बस के परखच्चे उड़ गए और जवानों की शहादत हो गई।

आतंकियों को भारत का करारा जवाब

हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के जवाब में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

आज पुलवामा हमले की बरसी पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहीदों के परिजनों ने अपने वीर पुत्रों को याद कर कहा,


हमें गर्व है कि उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”

देश की आवाज़ : हम नहीं भूलेंगे, हम माफ नहीं करेंगे!

यह हमला भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ एक गंभीर चुनौती था, लेकिन हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। देश सदैव अपने वीर शहीदों को नमन करता रहेगा।

जय हिंद! 🇮🇳

(Sonprabhat News – आपके साथ, हर खबर पर सटीक नज़र!)

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On