Sonbhadra News/Report: U. Gupta/Jitendra Chandravansi
सोनभद्र। पुष्पा 2: द रूल की रिलीज के साथ ही सोनभद्र के सभी फिल्म हॉल में हाउसफुल की स्थिति बन गई है। हिल सिनेमा रेनुकूट और डी.आर. सिनेमा दुद्धी सहित सभी फिल्म हॉल में पुष्पा 2 के लिए हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म देखने के लिए टिकट नहीं मिल रहे हैं और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।
हिल सिनेमा रेनुकूट और डी.आर. सिनेमा दुद्धी अपने अपने क्षेत्र के इकलौते सिनेमा हॉल है। पुष्पा 2 की रिलीज के साथ ही उनके सिनेमा हॉल में हाउसफुल की स्थिति बन गई है। दर्शकों की भीड़ सिनेमा हॉल के बाहर जमा हो रही है और टिकट नहीं मिलने के कारण दर्शकों को निराश होना पड़ रहा है। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग से काफी दर्शक टिकट बुक कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाने वाली है, इसके कवायद शुरू हो चुके थे।