December 23, 2024 9:52 PM

Menu

Renukoot : वनदेवी मंदिर के पास बस को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग हुए घायल.

Report : U.Gupta/ Jitendra Chandravanshi / Sonbhadra- Renukoot@Sonprabhat 

सोनभद्र.  दिनांक 14.11.2024 को समय करीब 08.30 बजे थाना पिपरी अन्तर्गत वनदेवी मंदिर के पास एक प्राइवेट बस संख्या UP65 AT3344 को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 10 यात्री आंशिक रूप से घायल हो गये तथा बस चालक व अन्य एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिनको इलाज हेतु एम्बुलेन्स के जरिये हिण्डाल्को अस्पताल भेजा गया है।

बस चालक पंकज कुमार सिंह व यात्री सरजू यादव की स्थिति गम्भीर होने के कारण बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों की स्थिति सामान्य है।

घायल व्यक्तियों का विवरण

1. बस चालक पंकज कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी परसवार राजा थाना शक्तिनगर सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष ।
2. सरजू यादव पुत्र स्व0 राम अवतार निवासी बेलवादह थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष ।
3. सुनीता पत्नी रामदयाल निवासी बेलवादह थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष ।
4. संगती पत्नी राजकुमार निवासी बेलवादह थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
5. पिंकी पुत्री राजू निवासी बेलवादह थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 17 वर्ष ।
6. मुस्कान पुत्री सुरेश कुमार निवासी सेन्दूर मकरा थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 14 वर्ष ।
7. रीना पुत्री देवराज निवासी सेन्दूर मकरा थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 15 वर्ष ।
8. लल्लू पुत्र बुध्दीराम निवासी कुवारी मकरा थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष ।
9. सीता पत्नी हरिकेश्वर निवासी मकरा थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष ।
10. राम अधीन पुत्र राम लोचन निवासी पाटी टोला बदलहवा थाना पिपरी सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
11. राम अधार पुत्र नन्हकू निवासी किरवानी म्योरपुर थाना म्योरपुर सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष ।
12. रामायण तिवारी पुत्र बब्बूराम तिवारी निवासी सरई थाना बरगवा जिला सिंगरौली म0प्र0 उम्र करीब 24 वर्ष ।

समाचार लिखे जाने तक ट्रक को नहीं पकड़ा जा सका था।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On