February 23, 2025 2:12 AM

Menu

सिंगरौली : गहोई वैश्य समाज की नई कार्यकारिणी गठित, जगदीश कटारे बने अध्यक्ष

Sonbhadra News/Report: सुरेश गुप्त ग्वालियरी ब्यूरो चीफ़ सिंगरौली

सिंगरौली। 12 जनवरी 2025 को लेक पार्क, विंध्यनगर में गहोई वैश्य समाज द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य पारिवारिक मिलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे ककरी, बीना, मोरवा, जयंत, खड़िया, शक्तिनगर, वैढन और विंध्यनगर के समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत परस्पर परिचय सत्र, खेल प्रतियोगिताओं और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से हुई। इसके बाद सुरुचिपूर्ण सहभोज का आयोजन किया गया, जिसने पूरे आयोजन को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर गहोई वैश्य समाज, जिला सिंगरौली की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से जगदीश कटारे (डिजिटल एक्सरे) को अध्यक्ष चुना गया। प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. सेठ और कवि एवं पत्रकार सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’ को संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया।

नई कार्यकारिणी की सूची:

  • कोषाध्यक्ष: हरिशंकर गुप्ता
  • सचिव: गौरव नौगरइया (इंप्रेशन वर्ड), निखिल गुप्ता (अभियंता, एनटीपीसी)
  • उपाध्यक्ष: दिनेश कुमार कंदेले, विवेक गुप्ता, अंकित मोर, जितेंद्र गुप्ता नौगरइया
  • कार्यकारिणी सदस्य: पाँच अन्य समाजबंधु

इस कार्यक्रम में गहोई दर्पण के संपादक वरुण गुप्ता द्वारा प्रेषित नववर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।

उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तित्व:

डॉ. राजेश सेठ (आई स्पेशलिस्ट), कृपाशंकर कटारे, आयुष कुचिया, अतुल कस्तवार, दीपक कटारे, विक्रम गुप्ता, डॉ. प्रकृति गुप्ता, नीलम कटारे, प्रतिभा गुप्ता, सोमा सेठ, राधा कटारे, ज्योति गुप्ता, मंजू कटारे, दीप्ति कस्तवार, अंजना बरसैंया समेत समाज के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On