जन प्रिय विधायक (सिंगरौली)राम निवास शाह ने पूजन एवं नारियल फोड़कर 39 लाख रुपए के कार्य योजना प्रस्तुत की..
Singrauli News/Report: सुरेश गुप्ता ब्यूरो चीफ ग्वालियर (जिला संवाददाता)
सिंगरौली । जिले के वार्ड 31 ढोती में स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में सड़क निर्माण हेतु 39लाख रुपए की धन राशि आबंटित करते हुए अति शीघ्र कार्य सम्पन्न कराने की घोषणा करते हुए जन प्रिय विधायक सिंगरौली राम निवास शाह जी ने कहा जन हित एवं जन सुविधाओं के निस्तारण के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, हर रहवासी को नल से जल, चौबीसों घंटों बिजली अच्छा स्वास्थ्य, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारे शासन और प्रशासन की मंशा है, टूटी एवं जीर्ण शीर्ण नालियों की मरम्मत ,व्यवस्थित रूप से सीवर लाइन , साफ सफाई, आदि समस्याओं का निवारण अति शीघ्र कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर इंद्र पुरी कॉलोनी के रहवासियों की ओर से सुरेश गुप्त ग्वालियरी ने विधायक जी को निम्न समस्याओं से भी अवगत कराया,
1. अनेक आवासों तक नल जल योजना तक कनेक्शन नहीं हुआ, इसे विस्तार दिया जाए..
2. सीवर लाइन व्यवस्था अधूरी है, इसे पूर्ण कराया जाए..
3. नालियों को सुव्यवस्थित व पुन निर्माण कराया जाय..
4. अन्य वार्ड की तरह इस वार्ड में सामुदायिक भवन बनाया जाय..
5. वार्ड में स्वास्थ या चिकित्सा केंद्र बनाया जाय..
उपर्युक्त मांगों के संदर्भ में अति शीघ्र वार्ड 31 के जन प्रिय पार्षद भारतेंदु पांडे को विधायकजी ने अति शीघ्र निवारण हेतु निर्देशित किया।
इससे पूर्व इंद्र पुरी के रहवासियों ने माननीय विधायक जी का एवं पार्षद भारतेंदु पांडेय का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर भारतेन्दु पांडेय ( पार्षद व मंडल अध्यक्ष) संतोष शाह जी (पार्षद वार्ड 32) श्री सुख देव जी मोदी, सुरेश गुप्त ग्वालियरी, ए के गहरवार एडवोकेट, अंबिका सिंह, भास्कर द्विवेदी, राजेश कुमार सिंह, रमेश सिंह, विजय सिंह, विक्रम गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, उमेश पांडेय, गजमोचन सिंह, सुरेंद्र चौरसिया सहित अनेक प्रतिष्ठित जन शामिल रहे।
info@sonprabhat.live