April 8, 2025 7:50 PM

Menu

Singrauli News : वैश्य महासम्मेलन सिंगरौली द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन

Singrauli News | Suresh Gupta Co-Editor Sonprabhat Gwalior

सिंगरौली: वैश्य महासम्मेलन जिला सिंगरौली इकाई द्वारा वैश्य दिवस, हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के दिशा-निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में निकाली गई वैश्य दिवस की रैली के अंतर्गत किया गया।

शोभायात्रा का भव्य शुभारंभ

शोभायात्रा की शुरुआत तुलसी मार्ग स्थित शिव मंदिर में भजन-कीर्तन एवं त्रिदेवी पूजन के साथ हुई। इसके बाद सजे-धजे रथ पर मां लक्ष्मी, मां दुर्गा और मां सरस्वती के रूप में नन्हे-मुन्ने बच्चों को विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर वैश्य बंधुओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर नववर्ष की बधाइयाँ दीं। पीत वस्त्र धारण किए हुए पुरुष एवं पगड़ी पहनी हुई महिलाओं ने शोभायात्रा को और भी आकर्षक बना दिया।

शहर गूंजा वैश्य एकता और जय श्री राम के नारों से

बैंड-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वजवाहक, पीछे त्रिदेवियों का सुसज्जित रथ और उसके पीछे सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने जय श्री राम और ‘वैश्य एकता जिंदाबाद’ के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। हर चौराहे पर वैश्य समाज के अग्रणीजनों ने माइक द्वारा चैत्र प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।

शोभायात्रा का मार्ग एवं समापन

यह भव्य शोभायात्रा तुलसी मार्ग से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, काली मंदिर रोड, जिला न्यायालय से होते हुए बड़े हनुमान मंदिर पहुँची। वहाँ श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत सभी भक्तों को शरबत एवं प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में सिंगरौली विधायक श्री राम निवास शाह, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री श्री राजाराम केसरी, कार्य समिति सदस्य श्री संजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री गोरेलाल शाह, जिला प्रभारी श्री सत्यनारायण बंसल, जिला महामंत्री श्री रमेश कुमार शाह (गनियारी), जिला उपाध्यक्ष श्री कुंज बिहारी गुप्ता एवं श्री राजेंद्र अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महिला एवं युवा इकाई का योगदान

शोभायात्रा में महिला इकाई और युवा इकाई का विशेष योगदान रहा। महिला इकाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, श्रीमती सरला सोनी, कोषाध्यक्ष उषा गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, युवा इकाई से जिलाध्यक्ष एडवोकेट पुनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय सोनी, कमल गुप्ता, रामेश्वर दास गुप्ता एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वैश्य समाज की एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक

इस शोभायात्रा ने न केवल वैश्य समाज की एकता को सुदृढ़ किया बल्कि धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी उजागर किया। यह आयोजन सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बना।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On