November 24, 2024 10:27 PM

Menu

Singrauli News: संपन्न हुई भव्य काव्य गोष्ठी समारोह

Singrauli News/Report: सुरेश गुप्त ग्वालियरी ( ब्यूरो चीफ़)

Singrauli News। मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, जिला इकाई सिंगरौली की भव्य काव्य गोष्ठी 23 नवंबर को शाम 6 बजे से कवि अवधेश नामदेव के निवास माजन मोड़ के समीप वैदन, जिला सिंगरौली में संपन्न हुई। काव्य गोष्ठी रीवा से पधारे हुए वरिष्ठ कवि श्री एस पी तिवारी जी की अध्यक्षता में एवं समाज सेविका श्रीमती आशा गुप्ता जी के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई। वाणी वंदना वरिष्ठ कवि श्री नारायण दास विकल ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया। उपस्थित कवियों का स्वागत, अभिनंदन कवि अवधेश नामदेव ने किया। तदोपरांत रीवा से पधारे हुए कवि श्री एस पी तिवारी जी का एवं सीधी से पधारे हुए कवि श्री मनोज शुक्ल जी सुमन का शाल एवं श्रीफल देकर जिला इकाई सिंगरौली की ओर से सम्मान किया गया।

काव्य गोष्ठी में सर्वप्रथम कवि अवधेश नामदेव ने मां पर मार्मिक कविता सुनाकर मां के दिव्य प्रतिमानों को परिलक्षित करने में कामयाबी हासिल की। संजीव पाठक सौम्य ने भी मां पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर संवेदना के धरातल को स्पर्श किया, उसके बाद लाजवाब गजलों से शमां बांधने में कामयाब रहे। युवा कवयित्री सुश्री विभा तिवारी ने कलयुग में इंसान के सुप्त अंतःकरण को झकझोर कर जगाने का अप्रतिम प्रयास अपनी ओज कविताओं की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया। कवि प्रविंदु दुबे चंचल ने जीवन दर्शन पर आधारित सार्थक एवं हृदय स्पर्शी कविताओं की प्रस्तुति दी। श्री नारायण दास विकल ने उत्कृष्ट भावों को समेटे हुए लाजवाब एवं सराहनीय गीत का प्रस्तुतीकरण किया। सीधी से पधारे हुए कवि श्री मनोज शुक्ल जी सुमन ने बघेली कविताओं के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों पर जोरदार प्रहार किया।

अध्यक्ष की आसंदी पर विराजमान रीवा से पधारे हुए कवि श्री एस पी तिवारी जी ने कतिपय हास्य एवं व्यंग्य की कविताएं सुनाकर काव्य गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा गुप्ता जी ने अंत में काव्य गोष्ठी की भूरि भूरि सराहना करते हुए अपनी सार्थक अभिव्यक्तियों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करते हुए उपस्थित कवियों का जो हौसला बढ़ाया, वह निःसंदेह काबिले तारीफ़ रहा। काव्य गोष्ठी का सफल संचालन श्री नारायण दास विकल ने एवं आभार प्रदर्शन मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, जिला इकाई सिंगरौली के उपाध्यक्ष प्रविंदु दुबे चंचल ने करते हुए समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On