• इस तरह के कार्य क्रम महिला सशक्तिकरण हेतु सार्थक प्रयास – राधा सिंह
Singrauli News/Report: सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’ /ब्यूरो चीफ
सिंगरौली । जिले में प्रथम बार आयोजित इस कार्यक्रम को अतिथि जनों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
स्पंदन फाउंडेशन, पॉवर इन मी फाउंडेशन एवं साईं महाविद्यालय की पहल पर सिंगरौली में पहली बार लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री राधा सिंह के द्वारा किया गया, राज्य मंत्री राधा सिंह ने, इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्पंदन फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका ज्ञानेन्द्र सिंह एवं वसुंधरा हिम्मतरामका, मनोज सिंह पटेल, को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर आपने कहा कि इस तरह के आयोजन जिले में पहली बार किया जा रहा है और खास करके महिला सशक्तिकरण को लेकर जिस तरीके से इस कार्यक्रम में पहल की जा रही है। वह काबिले तारीफ है, जिससे महिलाएं अपने अभिव्यक्ति को स्वतंत्र तरीके से समाज के सामने रख सकें। वही पहले दिन के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी सार्थक चर्चा हुई। जिसे जिले की पुलिस कप्तान निवेदिता गुप्ता ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सराहा। निवेदिता गुप्ता ने कहा हमे कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करते रहना चाहिए, महिला सशक्तिकरण वह सीढ़ी है जिस पर चढ़कर हम अपने राष्ट्र को भी सशक्त कर सकते है, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह, अनामिका सिंह, साईं महाविद्यालय की डायरेक्टर अंजना सिंह, अंजू सिंह चंदेल, वसुंधरा हिम्मतराम का पैनल डिस्कशन की पैनल लिस्ट रही।वही इस कार्यक्रम का सफल संचालन शालिनी श्री वास्तव ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन साहित्य और युवा को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई ।जिसमें नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा जी, कांग्रेस के नेता ज्ञानेंद्र सिंह” ज्ञानू”, सिंगरौली में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले सुरेन्द्र पांडेय जी, साहित्य जगत में खासी रुचि रखने वाले योगेंद्र मिश्रा जी ने अपनी अपने विचारों को रखा, कार्यक्रम की संचालिका के तौर पर प्रोफेसर रेणु अग्रवाल ने इस सत्र का आगाज किया। नगर निगम कमिश्नर डीके मिश्रा ने अपने तथ्यों को सामने रखते हुए कहा कि आज के युवा बहुत ही तेज है, इनको हमें समझना होगा, बदलाव प्रकिया जीवन का अंग है, युवाओं को समय के अनुसार बदलने की जरूरत है, साथ ही भी समझना होगा कि किताबें आज भी सबसे अच्छा दोस्त है जो हर उलझनों को सुलझाने का रास्ता देता हैं।
वही कार्यक्रम में पहले दिन मुख्य अतिथि राधा सिंह विशिष्ट अतिथि सोनम सिंह जिले की कप्तान निवेदिता गुप्ता स्पंदन फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका सिंह कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र सिंह साइ महाविद्यालय की प्राचार्य अंजना सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ,विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, सिंगरौली पुलिस से योगेंद्र मिश्रा जी सुरेंद्र अंजनी पांडे जी, अनामिका सिंह अंजना सिंह सहित तमाम बुद्धि जीवी जन उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live