April 29, 2025 2:18 PM

Menu

Singrauli News: चुन कुमारी स्टेडियम में एमएससी बार्सिलोना क्लब का भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, जूनियर और ब्लू टीम ने मारी बाज़ी

Singrauli News : ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने खिलाड़ियों को अनुशासन, निष्पक्षता और टीम भावना का पाठ पढ़ाया; बार्सिलोना क्लब की विभिन्न इकाइयों के बीच खेले गए रोमांचक लीग मुकाबलों में जूनियर और ब्लू टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

Singrauli News | Suresh Gupta Gwalior, Co-Editor Son Prabhat News

सिंगरौली | चुन कुमारी स्टेडियम में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी मेज़बानी एमएससी बार्सिलोना क्लब द्वारा की गई। टूर्नामेंट में क्लब की विभिन्न इकाइयों – बार्सिलोना सीनियर, बार्सिलोना जूनियर, बार्सिलोना मिनी, बार्सिलोना ब्लू, बार्सिलोना ब्लैक एवं बार्सिलोना रेड – के बीच लीग मुकाबले आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता के रोमांचक मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एमएससी बार्सिलोना जूनियर टीम ने मुख्य वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं दूसरी श्रेणी में बार्सिलोना ब्लू टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम का शुभारंभ एमएससी बार्सिलोना क्लब के संरक्षक एवं कांग्रेस कमेटी के परिवहन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,

“खेल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन, निष्पक्षता और परस्पर सहयोग जैसे जीवन मूल्यों को भी विकसित करता है।”

अतिथि खिलाड़ियों से परिचय सत्र में जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली के सचिव लवकुश तिवारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राकेश मिश्रा, तथा संघ के उपाध्यक्ष असगर अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने प्रतियोगिता की सफलता हेतु आयोजकों की सराहना की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित अन्य पदाधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल प्रेमियों, अभिभावकों और युवा वर्ग की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे आयोजन का उत्साह और भी अधिक बढ़ गया।

आयोजन की सफलता और भविष्य की योजना

एमएससी बार्सिलोना क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का माध्यम बनी, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर फुटबॉल को प्रोत्साहन देने का एक सार्थक प्रयास भी साबित हुई। क्लब के आयोजकों ने भविष्य में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की भी योजना बनाने की घोषणा की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On