डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बग्घा नाला ओवर ब्रिज पर आज शनिवार देर रात लगभग दस बजे के करीब ब्रेजा कार सवार चुनार से सिंगरौली जा रहे थे उसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बग्गा नाला ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही बाइक सवार में भिड़ गए जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने घायलों को आनन-फानन में ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुघर्टना में बाइक सवार राजीव कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र हसं लाल घायल को देखते ही चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया वहीं दूसरे घायल का ईलाज के दौरान कुछ घंटों के बाद ही बबलू केवट उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र लक्ष्मण केवट निवासी नौवटलिया का भी मौत हो गई इस घटना में दो की मौत हो गया जिसके उपरांत चोपन थाना की पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।