Sonprabhat live
सोनभद्र:मुख्यमंत्री के निर्देश के पांच माह बाद जिले में महिला इंस्पेक्टर को थाने की कमान सौंपी गई है। वंदना सिंह शाहगंज थाने की प्रभारी बनाई गई हैं। इससे पहले वह पुलिस लाइंस में महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी थीं। अब तक जिले में सिर्फ महिला थाने में ही महिला इंस्पेक्टर की तैनाती थी। निर्देश जारी होने के बाद वंदना सिंह को पहली तैनाती दी गई है। मुख्यमंत्री ने गत सितंबर में निर्देश दिया था
कि हर जिले में किसी एक थाने (महिला थाना को छोड़कर) में महिला थानेदार की तैनाती की जाए। निर्देश के बाद कई जिलों में तो तत्काल महिला थानेदार की तैनाती कर दी गई, लेकिन सोनभद्र में पांच माह बाद इस पर अमल हुआ है। शाहगंज थाने के प्रभारी रहे धर्मेंद्र कुमार को पन्नूगंज थाने में अपराध निरीक्षक बनाया गया है।