सोनभद्र /संजय सिंह / सोन प्रभात
सोनभद्र) । लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं को लगातार नयी जिम्मेदारी दी रही है। शनिवार 10 फरवरी को बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष की सूची जारी की है। 23 लोगों की जारी सूची में सोनभद्र जनपद से चुर्क नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव को पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है
क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि ओमप्रकाश यादव को पिछड़ा वर्ग का जिलाध्यक्ष बनाने से भाजपा को बल मिलेगा पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की खबर के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है लोग ओमप्रकाश यादव को बधाई दे रहे हैं।