सोनप्रभात लाइव
शाहगंज (सोनभद्र)। विधानसभा घोरावल के ग्राम पंचायत डोहरी में संचालित राजकीय बालिका इंटर कालेज डोहरी में बुधवार को छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष सूर्य भान सिंह ने मुख्य अतिथि बतौर लाल फीता काट कर छात्राओं द्वारा लगाई गई भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तत्पश्चात कालेज की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में एक ओर जहां छात्राओं ने कलेवा से सम्बंधित स्वादिष्ट व्यंजन की स्टाल लगाकर अपने द्वारा तैयार किए गए आइटमों का स्वाद चखाया, तो दूसरी तरफ विज्ञान से जुड़ी तमाम अविष्कारक उपकरणों के जरिए मानव उपयोगी जानकारी भी कराया गया। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष व आरक्षी अनामिका द्वारा नारी शक्ति सुरक्षा और यातायात नियमों के
पालन से होने वाले लाभ और उलंघन करने से होने वाले उससे हानि की भी जानकारी करायी गई। इस प्रदर्शनी में “ठग्गू रसीला पानी पुरी”स्टाल अपने आइटमों के स्वाद को लेकर काफी चर्चा में रहा। वैसे प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा कम समय में लगाए गए सभी स्टाल आकर्षक और प्रशंसनीय रहा। सभी छात्राएं कक्षा नौवीं से बारहवीं में पढ़ने वाली थीं। जिसमें राजनंदिनी, सूफिया, अमृता, ज्योति, गंगाजली, स्वेता,काजल, ममता, सुखिया, स्वेता, शबाना,प्राची, सुहानी सहित तमाम छात्राएं शामिल रहीं। इस मौके पर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ आरती सिंह, कालेज अध्यापिका प्रवक्ता पूनम यादव, विभा सिंह, डाक्टर गीता यादव, चंद्र मोहनी गौतम, गीता वर्मा, कीर्ति वर्मा, सहायक अध्यापिका आंचल जायसवाल, उर्वशी जायसवाल, ऊषा देवी के अलावा थाना एसआई कृष्ण पाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह यादव, मनोज कुमार यादव एवं विद्यालय परिवार के अलावा पत्रकार मौजूद रहे।