सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:- रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलथम निवासी सोनू यादव पुत्र विजेंद्र यादव उम्र लगभग 8 वर्ष घर के बाहर छोटे-छोटे बच्चों कें साथ खेल रहा था खेलते समय अचानक घर के पास बने पानी पिने के लिए कुंए में गिरने से मौत हो गई जब शाम हो गया सोनू यादव घर पर नहीं पहुंचा तो घर के परिजन अगल-बगल खोजने लगे कहीं पर नही मिला घर के अन्य सदस्य लोग गांव में छोटे बच्चों से पता करने लगे पता करने पर छोटे बच्चों ने बताया कि घर के पास बने कुएं में खेलते समय गिर गया है छोटे बच्चों के बताने के अनुसार घर के लोग कटिया के सहारे कुएं में काफी देर खोजने पर सोनू के कपडें में कटिया फंस गया कटिया से बाहर शव को निकाला गया सोनू यादव दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था सोनू यादव की कुएं से बाहर शव निकलते ही परिजनों में चिक पुकार होने लगी और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई