संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र में लंबे समय से परिवहन माफिया और प्रशासन के बीच लुकाछिपी का खेल बदस्तूर जारी है। परिवहन माफिया हर रोज नए-नए रास्ते खोजकर प्रशासन को
चकमा देने का काम कर रहे हैं वहीं प्रशासन भी उनके हर हरकत पर पैनी निगाह बनाये हुए हैं और इस समय खनिज बैरियर लोढ़ी में आरटीओ कार्यालय के पास लगाकर चेकिंग
किया जा रहा है जिसका फायदा उठाकर खनन माफिया पुलिस लाइन मार्ग के रास्ते निकलकर पुलिस लाइन से आगे आकर मुसही ग्राम के रास्ते चुर्क रोड से वाराणसी शक्तिनगर रोड पर आकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जा रही है इधर कई दिनों से इस मार्ग पर बिना परमिट खनिज वाहनों का खनिज माफियाओं द्वारा संचालन किया जा रहा है खनन माफियाओं द्वारा यह खेल आधी रात के बाद किया जा रहा है खनन माफिया अधिकारियों के सोने का इंतजार करते रहते हैं रविवार की रात भी प्रशासन खनिज बैरियर से हटकर आरटीओ कार्यालय के पास चेकिंग कर रहा था इसी दौरान तीन से चार खनिज पदार्थ लदी हाईवा चुर्क पुलिस लाइन मार्ग से मुसही ग्राम होते संचालित हो रही थी तभी क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय ने दो हाईवा रौप पंचमुखी महादेव मंदिर के सामने रोक दिया तथा जांच करने पर उसपर लदा खनिज पदार्थ बिना परमिट एवं ओवरलोड पाया गया चौकी प्रभारी चुर्क अजय श्रीवास्तव ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर गाड़ियों को अधिकारियों के आदेशानुसार अपने चौकी पर ले जाकर सीज कर दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इधर कई दिनों से इस मार्ग पर ओवर लोड बिना परमिट खनिज वाहनों का संचालन किया जा रहा है यदि प्रशासन नही चेतती तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है खनिज अधिकारियों को एक चेकिंग प्वाइंट घसिया बस्ती के पास लगाकर खनिज वाहनों की जांच करनी चाहिए