दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
सोनभद्र-आदर्श समायोजित शिक्षक/ शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिेएशन जनपद सोनभद्र के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिला महामंत्री आदरणीय रविन्द्रनाथ चौधरी को प्रदेश नेतृत्व ने जनपद में शिक्षामित्रों के संरक्षक पद की कमान सौपा है।इससे सोनभद्र जनपद के शिक्षामित्रों मे एक नई उर्जा और हर्ष देखने को मिल रहा है। जिला संरक्षक पद ग्रहण करने के बाद श्री रविन्द्र नाथ चौधरी ने कहा है कि “जनपद के सभी शिक्षामित्र चट्टानी एकता बनकर प्रदेश नेतृत्व मे आगामी प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन मे तन, मन,धन के साथ चलने के लिए कमर कसे रहें और अन्य तथाकथित संगठनों के चक्कर मे पड़ कर अपने चट्टानी एकता को बिखरने न दें।”
अपने पूर्व मे किये गये संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए रविन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि आदर्श समायोजित शिक्षक / शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिेएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष, माननीय जितेंद्र शाही जी नेतृत्व मे लम्बी लड़ाई लड़क कर शिक्षामित्रों के मान सम्मान और स्वाभिमान का रक्षा विभिन्न्न मांगो को पूरा कराकर किया जा चुका है।
आज शाही जी के निर्देशन मे माननीय विश्वनाथ कुशवाहा जी प्रदेश अध्यक्ष और उमेश कुमार पांडेय जी प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व मे एसोसिेएशन आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए शिक्षामित्रों के जायज मांग को लेकर सरकार के सामने विशाल धरना प्रदर्शन/ शक्ति का प्रदर्शन कर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। जिसके लिए जनपद सोनभद्र के शिक्षक/ शिक्षामित्रों से शत प्रतिशत सहयोग करने की अपेक्षा रखी गयी है। एसोसिेएशन का संकल्प है “अभी नही तो कभी नही।” “करो या मरो” के साथ प्रदेश के शिक्षामित्र सरकार के आमने सामने होगे।
जिला संरक्षक रविन्द्र नाथ चौधरी ने अपने अंतिम सम्बोधन मे सभी का आभार जताते हुए कहा की शिक्षामित्रों को शिक्षक के रूप मे देखना मेरा सपना है जिसके मुझे लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देनी पड़े तो मै तैयार हूँ। मै शिक्षामित्र के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं।
info@sonprabhat.live