बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात लाइव
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर ग्राम पंचायत के टोला बेलहवाँ में एक चार बच्चे की माँ ने घरेलू विवाद से छुब्ध होकर सोमवार शाम घर के पीछे पेड़ के सहारे फाँसी लगा ली। जानकारी के अनुसार तूल कुमारी पत्नी सीताराम बैगा उम्र 45 की एक दिन पूर्व घर मे खाना बनाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था इसी से क्रोधित तूल कुमारी ने सोमवार शाम को घर के पीछे पेड़ में फाँसी लगा कर आत्महत्या की कोशिश की इस दौरान परिजनों की जब नजर पड़ी तो तत्काल दौड़ कर फाँसी के फंदे को काट कर नीचे उतार पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुँची डायल 112 नम्बर पुलिस ने महिला को उठा कर तत्काल एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ प्रथम उपचार के बाद डाक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया।बताया गया कि महिला की अभी सांस चल रही थी। महिला चार बच्चों की माँ बताई जा रही है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी ठीक है।