सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर गांव के झपरा टोला में सड़क किनारे एक अधेड़ की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। यहां झोपड़ी में सो रही आरती नाम की लड़की की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बभनी थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर गांव के झपरा टोला में रामपति (55) रोज के भांति झोपड़ी में सो रहा था। देर रात अज्ञात लोगों ने सिर कूचकर उनकी हत्या कर दी। वहीं, झोपड़ी में देर रात आरती नाम की लड़की ने खून से लथपथ शव चीखने-चिल्लाने लगी। हत्या की खबर से आस-पास हड़कंप मच गया।
अज्ञात लोगों ने की हत्या:मृतक के पुत्र जुगुल किशोर ने बताया कि सुंदरी गांव डूब क्षेत्र से शिव शंकर और उनकी पत्नी मुन्नी देवी उनकी जमीन में झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहती थी। करीब एक माह से पति-पत्नी अपने गांव सुंदरी गये हुए हैं। झोपड़ी में अकेले एक लड़की रहती थी। जिसके वजह से लोगों ने रामपति को रहने के लिए बोल कर चले गए। रात में रोज के भांति वह खाना खाकर सो गए और किसी ने चारपाई पर ही सिर कूचकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना की सूचना लड़की ने अपने पड़ोसी और मृतक के लड़कों को बताई। ग्राम प्रधान राम कुंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर मामले की जानकरी पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आस-पास लोगों से पूछताछ की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
info@sonprabhat.live