सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-करमा क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव से सटे वन विभाग के जंगल में गुरुवार की शाम अज्ञात लोगों ने गांव के राम सजीवन चौहान 32 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने कनपटी पर गोली मारी है। घटना की जानकारी मिलने पर वहाँ पहुंचे परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल जाने की तैयारी करने लगे लेकिन घर ले आने पर ही उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही करमा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि राम सजीवन किसान है। वह दूध बेचने का भी कारोबार करता है। उसके परिजन के मुताबिक गुरुवार की शाम वह दूध लेकर ग्राहकों को बांटने गया था। वहां से घर लौटा तो उसे किसी ने फोन कर वन विभाग की बाउंड्री के पास बुलाया। इसके बाद बाउंड्री से करीब 50 मीटर अंदर खून से लथपथ हालत में वह मिला। जानकारी होने पर परिवार वाले वहां पहुंचे और उसे घर ले आए। उसकी हत्या क्यों हुई, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल में गहनता से जुटी है।