Sonprabhat live
पुत्री व देवर ने थाने में दिया लिखित सूचना,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
म्योरपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम लौबन्ध में शुक्रवार की देर रात सोई हुई पत्नी देवंती देवी (40 )पर पति राजेंद्र खरवार द्वारा अचानक कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया गया।इस घटना को 12 वर्षीय पुत्र मोहर सिंह ने देखा तो भाग कर अपने चाचा जो कि गांव में ही निवास करते हैं को दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर चाचा ने लहूलुहान हालत में पड़ी देवंती देवी को तत्काल 108 एम्बुलेन्स से लेकर म्योरपुर हॉस्पिटल पंहुचे और उसे भर्ती कराया । डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।उधर जिला अस्पताल से भी उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया।बीएचयू में शनिवार को उपचार के दौरान देवंती देवी ने दम तोड़ दिया। पुत्री गीता कुमारी ने बताया पिताजी और माताजी में कुछ दिन से विवाद चल रहा था पिताजी मां को शक की नजर से देखते थे ।देवंती देवी के दो पुत्री और दो पुत्र हैं।तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति राजेंद्र खरवार को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है