November 22, 2024 5:42 PM

Menu

Sonabhadra crime-मोबाइल पर लिंक भेजकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी दिलशान अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव

– सोनभद्र के ओबरा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल किया है। आरोपी के खिलाफ़ लंबे समय से साइबर अपराध के मामले सामने आ रहें थे और आरोपी दिलशान अंसारी के खिलाफ़ जिले के तीन थानों में मुकदमा दर्ज किया था। मामले का खुलासा आज एएसपी कालू सिंह ने ओबरा थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर किया। आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

– बता दे की लंबे समय से दिलशान अंसारी के खिलाफ़ मोबाईल पर लिंक भेज कर ठगी करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। मिल रही शिकायतों के बाद मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने जांच टीम गठिक कर आरोपी के गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही थी। वही जिले के साइबर क्राइम पुलिस को सफ़लता हासिल हुआ। आरोपी द्वारा लोगों के मोबाइल पर गूगल व अन्य वेबसाइट पर कस्टमर केयर का फर्जी नंबर डालने व मोबाइल पर लिंक भेज कर बैंक खाता हैक कर खाते से पैसा निकाल लेता था। वही मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि ओबरा थाने में 27 मार्च 2023 को एक पीड़ित रमाशंकर गिरी द्वारा मामले में तहरीर दी गई थी।

जिसमें बताया गया था कि वह अपने पिता के इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल के नंबर पर फोन करने पर कॉलर द्वारा पेशेंट वेरिफिकेशन के नाम पर लिंक भेज कर रूपये 99999 गलत तरीके से ऑनलाइन फ्रॉड करके निकाल लिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके अतिरिक्त इसी प्रकार के मामले सदर कोतवाली में भी दर्ज किए गए थे और एक मामला साइबर ठगी का ही जुगैल थाने में भी दर्ज किया गया था। जुगैल थाना क्षेत्र निवासी अमरेश जो पेशे से अध्यापक हैं उनके द्वारा भी एक तहरीर दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था की बेटी की शादी के लिए रखे 5 लख रुपए निकाल लिया गया साइबर ठगी के माध्यम से सभी शिकायतों के बाद आईटी एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसकी विवेचना ओबरा थाने को सुपुर्द की गई थी।

इसके बाद लगातार पुलिस मामले की निगरानी में लगी हुई थी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित किया गया। निरीक्षक अपराध धीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा जितेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सुराग मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार करने बंगाल पुलिस टीम को भेजा गया जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करके संबंधित आरोपी दिलदार अंसारी पुत्र खलील मियां निवासी 147 T वेस्ट चौबागा प्रथम तल आनंदपुर कोलकाता को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि संबंधित आरोपी देवघर झारखंड का रहने वाला है तथा बचने के लिए वह कोलकाता में छिपकर कर रह रहा था।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की तीन थानों पर तीन मुकदमे लिखे गए थे। जिसमें की थाना रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, व जुगैल थाने पर जिसमें की तीन लोगों के साथ विभिन्न प्रकार से फ्रॉड किया गया था। तीनों मामलों में एक ही आरोपी प्रकाश में आया जिसका नाम दिलदार अंसारी पुत्र खलील मियां जो मूल रूप से रहने वाला झारखंड का हैं किंतु पुलिस से बचने के लिए कोलकाता में छिपकर रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पास से 7 मोबाइल, 9 एटीएम व एक चार पहिया महेंद्रा एक्सयूवी 300 गाड़ी भी पुलिस ने बरामद किया। इसके अतिरिक्त आरोपी की एक गाड़ी को थाने में पहले ही सीज किया जा चुका है। आरोपी पिछले 6 महीने से संबंधित घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी अब तक कितने घटनाओं को अंजाम दे चुका है इसकी जानकारी के लिए पुलिस पुछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On