सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-सदर चौकी क्षेत्र के अंबेडकरनगर में गुरुवार की देर रात 28 वर्षीय विकास देव पांडेय ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
वह रात करीब डेढ़ बजे घर पहुंचा और अपने कमरे में जाकर चादर को फंदा बनाकर सिलिंग फैन से लटक गया। रात में ही परिवार वालों ने उसे तेज दरवाजा बंद करने और फिर कुछ देर तक न खोलने पर आशंका जाहिर करते हुए दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो स्वजन ने दरवाजा तोड़ दिया।
वही परिजनों ने शव को पंखे से से लटका देख चीखने चिल्लाने लगे। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि वार्ड 11 अंबेडकर नगर निवासी भुवनेश्वर देव पांडेय ने शुक्रवार को लिखित सूचना दी कि उनका पुत्र विकास देव पांडेय नशेड़ी था