सोनभद्र/संजय सिंह/वेदव्यास मौर्या/सोनप्रभात
सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ) यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध शाखा की एसओजी सर्विलांस टीम व थाना रॉबट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसूचना संजाल तैयार किया गया. इसी क्रम में दिनांक 01.10.2023 को समय लगभग 06.20 बजे एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना रॉबर्टसगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बैजू बाबा मन्दिर से घोड़ा आगे वाराणसी कि तरफ वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग से 01 अदद कंटेनर ट्रक संख्या- HR69 C 6722 से 02 अन्तर्राज्यीय तस्करों को 175 किलोग्राम (O) कुन्तल 75 किलो) गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-560/2023 धारा 420 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.10.2023 को एसओजी सर्विलांस टीम व थाना रॉबर्टसगंज पुलिस को जरिये
मुखबिर सूचना मिली कि कंटेनर ट्रक संख्या- HR69 C 6722 से तस्कर उड़ीसा प्रांत से भारी मात्रा में गांजा फरीदाबाद (हरियाणा) लेकर जा रहे हैं। गठित टीम द्वारा इस सूचना पर थाना रॉबर्टसगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी सुकृत के आगे बैजू बाबा मन्दिर के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग से 01 अदद कंटेनर संख्या- HR69 C6722 से उड़िसा से वाराणसी की तरफ जा रहे 02 अन्तर्राज्यीय तस्करों को प्लास्टिक की 10 बोरियों में भरी 175 किलोग्राम (01 कुन्तल 75 किलो) अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।
विवरण पूछताछ पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग इस कंटेनर गाड़ी के बाड़ी में अलग से बनाये
गये स्थान चैम्बर में गाजा छिपाकर उड़ीसा से फरीदाबाद(हरियाणा) ले जा रहे थे। यह गांजा हरियाणा में धीरज कुमार पुत्र
अज्ञात निवासी फरीदाबाद, हरियाणा को देना था। हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
- हिमांशु माट्टा पुत्र प्रेम चन्दर माझा, निवासी पीर, थाना कुंजपुरा, जनपद करनाल, हरियाणा उम्र लगभग 28 वर्ष । 2. कमल राठी पुत्र सुरेन्द्र राठी, निवासी मंगला, थाना सनौली, जिला पानीपत, हरियाणा उम्र
लगभग 24 वर्ष ।
वांछित अभियुक्तगण-
- धीरज कुमार पुत्र अज्ञीत, निवासी फरीदाबाद, जनपद फरीदाबाद, हरियाणा।
2.01 अदद कंटेनर संख्या- HR69 C6722 का ( वाहन स्वामी) ।