सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-जिंदगी हर किसी को प्यारी लगती है मगर जब व्यक्ति अंदर से पूरी तरह टूट जाता है और उसे सामने और कोई विकल्प नहीं दिखता तब वह खुद की जिंदगी खत्म करना चाहता है। ऐसा ही कुछ घटित हुआ सोनभद्र एक अधिकारी की प्रताड़ना से अजीज आकर एक कर्मचारी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन समय पर उनके सहयोगी कर्मचारियों की तत्परतासे जान बच गयी लेकिन उक्त पीड़ित कर्मचारी अभी भी मानसिक रूप से डिप्रेशन में है ।
सोशल मीडिया पर वायरल पत्र
दो पन्ने के वायरल सुसाइड नोट में वरिष्ठ प्राविधिक मनीष पाल ने लिखा है कि मैं आज यह दुनिया छोड़कर रहा हूं। मुझे अब इस दुनिया में रहने को कोई हक नहीं, मैं टूट चुका हूं … | मेरी डेड बॉडी मेरे पैतृक गांव जौनपुर भिजवा दीजिएगा।
वहीं इस पूरे घटना पर अन्य सहायक कर्मचारी ने बताया कि जब मनीष ऑफिस से निकला तो काफी परेशान था, जब वे फोन किये तो नहीं उठा, जिस पर शक होने हुआ तो वे घर पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे तो मनीष पाल नीचे बेहोश गिरे पड़े थे और पंखे पर कपड़ा लटक रहा था। जिसके बाद आनन-फानन में मनीष को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ इलाज के बाद उन्हें देर रात छुट्टी दे दी गयी लेकिन मानसिक रूप से परेशान बताया गया ।
info@sonprabhat.live