December 23, 2024 3:35 PM

Menu

Sonabhadra news:-कुएं में जहरीली गैस निकलने से सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत के मामले में नगवां सीएचसी के डॉक्टर-कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

सोनभद्र/आशीष गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात

सोनभद्र:-कुएं में जहरीली गैस निकलने से सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत के मामले में रायपुर पुलिस ने नगवां सीएचसी के डॉक्टर व कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। उन पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

केस दर्ज किए जाने के बाद डॉक्टर-कर्मचारी आक्राेशित

केस दर्ज किए जाने के बाद डॉक्टर-कर्मचारी आक्राेशित हो गए हैं। सीएमओ से नाराजगी जताते हुए पूरे जिले के डाॅक्टरों ने इसके विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। बुधवार को बिजवार गांव में मोटर पंप निकालने के लिए कुएं में उतरे दो भाइयों व उनके पड़ोसी की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हाे गई थी। ग्रामीण तीनों को लेकर नगवां सीएचसी पहुंचे थे, जहां से डाॅक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद वापस शव लेकर गांव आए

मौत के बाद ग्रामीणों ने किया था चक्का जाम

ग्रामीणों ने जिला अस्पताल से वापस शव को घर लाने के बाद चक्काजाम कर दिया था। उनका आरोप था कि सीएचसी पर डॉक्टर-कर्मचारियों ने कोई उपचार नहीं किया। वहां की दुर्व्यवस्थाओं के चलते तीनों की जान गई है।

एसडीएम और विधायक के आश्वासन पर जाम किया समाप्त

एसडीएम और विधायक के आश्वासन पर करीब पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ था। इसी मामले में रायपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को नगवां सीएचसी के डॉक्टर व कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी के बाद जिले के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी उग्र हो गए हैं। उनका कहना है कि तीनों युवकों की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी। फिर भी उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से पूरा प्रयास किया गया। बावजूद यह कार्रवाई हतोत्साहित करने वाली है।

पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। समुचित समाधान निकाला जाएगा। -डॉ. अश्वनी कुमार, सीएमओ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On