सोनभद्र/आशीष कुमार गुप्ता/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सोनभद्र-थाना रायपुर में एक मामला सामने आया है। जहां पर एक प्रेमी जोड़े के परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं हुई तो थाने में पहुंचकर पुलिस वालों ने प्रेमी जोड़े की शादी करा दी,कम्हरिया व आमडीह गांव में प्रेमी जोड़ा थाना रायपुर में पहुंचा है। जहां पर उसने कहा कि उनके परिवार के लोग शादी नहीं करवा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी कराई और दोनों को आशीर्वाद भी दिया।
शादी से प्रेमी जोड़ा काफी खुश दिखाई दिया,दरअसल मामला आमडीह गावं के निवासी सत्यम सिंह पुत्र रमेश सिंह पास के गांव कम्हरिया के निवासी मगन बिहारी पटेल की पुत्री सरस्वती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस मामले की परिवार के लोगों पता चला तो परिवार के लोग दोनों के प्रेम प्रसंग से नाराज हो गए। और दोनों को काफी डांटा फटकारा। प्रेमी जोड़े ने सोचा कि उनके परिवार के लोग दोनों की शादी नहीं करेंगे। जिसके बाद प्रेमी जोड़ा थाने में पहुंचा जहां पर पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए साथ जीने मरने की कसमें खाई।
info@sonprabhat.live