सोनप्रभात लाइव
शक्तिनगर। सोनभद्र। बीते कल शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर बोदरा बाबा के समीप तकरीबन 3 बजे शक्तिनगर से खड़िया बाजार की तरफ जा रहे 22 वर्षीय बाईक सवार ट्रेलर की चपेट में आ गया। घटना को देख आसपास के लोगो ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को पास के संजीवनी अस्पताल ले गए जहा से डॉक्टरों ने गंभीर बताते हुए नेहरू के लिए रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त बाईक और ट्रेलर को थाने ले आई। मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया। बता दें की खड़िया बाजार निवासी व्यवसाई मुर्तुजा खान का पुत्र नौशाद खान जो व्यवसायिक कार्य से घर के लिए वापस लौट रहा था। ऐसे में सूत्रों की माने तो बोदरा बाबा मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही ट्रेलर का चालक लापरवाही बरतने हुए यू टर्न लेने के दौरान 22 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें की कुछ दिन पूर्व भी एक बाईक सवार की शक्तिनगर थाना क्षेत्र में टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई।क्षेत्र के लोगो के अनुसार हो रहे दुर्घटनाओं का मुख्य कारण की अगर बात की जाए तो दो मुख्य कारण है जिसमे पहला ट्रेलर चालकों की घोर लापरवाही और दूसरी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तकरीबन 120 करोड़ का कार्यदाई संस्था को ठेका देकर फोर लेन सड़क निर्माण करने में घोर लापरवाही। ट्रेलर चालकों द्वारा बिना अपनी आदत से बाज आए शक्तिनगर से लेकर अनपरा थाना क्षेत्र तक आड़े तिरछे कही भी भारी भरकम ट्रेलर को खड़ी कर देते है। इन ट्रेलरों पर आरटीओ सोनभद्र के अधिकारी भी खूब मेहरबान है। जिनके वजह से जिले में बिना हाई सिक्योरिटी, बिना इंडिकेटर, बिना बैक लाइट के ही न जाने कितनी ट्रेलर – ट्रक जिले में कोयला, राख, बालू गिट्टी की ट्रांसपोर्टिंग में जोरों पर चल रही है। पर कोई भी आरटीओ कर्मचारी ताबर तोड़ कार्यवाही नही करते। इसके अलावा भी जिले के लगभग सभी थानों और चौकियों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात है लेकिन खबर संज्ञान उच्च अधिकारियों द्वारा लिया गया तो कार्यवाही के क्रम में चालान काटेंगे फिर ठंडे बस्ते में डाल देंगे दूसरी बड़ी लापरवाही पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 120 करोड़ की लागत वाली अनपरा से लेकर शक्तिनगर तक फोर लेन सड़क बनाने का कार्य कार्यदाई संस्था गावर कंपनी को दिया गया गया जिसके द्वारा जगह जगह आधी अधूरी सड़क, नाली, तो कही डिवाइडर का निर्माण कर रफूचक्कर हो गई। जिसका खामियां राहगीरों समेत स्थानीय लोगों द्वारा ध्वस्त क्षतिग्रस्त फोर लेन सड़क पर चलने को मजबूर है। बता दे की सड़क का निर्माण करने के कुछ ही महीने बाद सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है। ऐसे में सड़क निर्माण में जमकर घोटाले की बू भी आ रही है।
बीते दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का सोनभद्र में आगमन भी था। जिसमे संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए। दीपावली के पूर्व अनपरा – शक्तिनगर फोर लेन सड़क समेत जिले की तमाम सड़को को ठीक करने को लेकर तकरीबन 162 करोड़ रुपए देते हुए। कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियो की जिम्मेदारी भी तय करने का निर्देश दिया है।
से में आरटीओ विभाग समेत पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण अब तक कइयों मासूम समेत व्यक्तियों को अपने काल के गाल में समाकर घर के चिराग को छीन लिया है।