सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
मिर्जापुर मंडल में एक चौकीदार के आत्मदाह का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरे ने कर दी आत्मदाह की घोषणा
सोनभद्र-अभी मिर्जापुर जनपद के गायपुरा में पत्नी से छेड़छाड़ करने पर न्याय ना होने पर चौकीदार ने पेट्रोल चिड़कर अपनी जान दे दी यह मामला थमने नहीं पाया था की इसी मंडल के सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के साणसोत गांव के चौकीदार ने मीडिया के समझ लखनऊ में आत्मदाह की घोषणा कर सनसनी फैला दी है,
रायपुर थाना क्षेत्र के साणसोत गांव निवासी रणजित पासवान जो रायपुर थाने का चौकीदार है, उसका कहना है कि पशु तस्करों व रायपुर थाने के मुंशी विनोद यादव के बीच इतना गहरा संबंध है कि वह हमारी हत्या भी करा सकते हैं रणजीत ने बताया कि मैं अपने गांव का चौकीदार हूं और लगातार थाने पर कार्य कर्ता चला आ रहा हूं, हमारा नगवॉ क्षेत्र लंबे अरसे से पशु
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230907_180326.jpg)
तस्करों की गिरफ्त में है,चौकीदार व हिंदू होने के नाते मैं लगातार इसकी सूचना आए दिनथाने पर विनोद यादव को देता रहा मुझे नहीं पता था कि इनके तार स्वयं पशु तस्करों से जुड़े हुए हैं! 12 जून को मैं रिश्तेदारी में गया था हमारी नाबालिक पुत्री अपने खेत में स्थित डोरी बीनने के लिए गई थी इस दौरान नवगढ़ में नामजत पशु तस्कर पुरुषोत्तम यादव का भतीजा व उसका एक रिश्तेदार जो पड़रिया गांव का बताया गया उन लोगों ने हमारी लड़की के साथ अश्लील हरकत की!13 जून को आने पर जब मैं इसकी सूचना रायपुर थाना दीवान विनोद यादव जी को दिया तो उन्होंने डांट कर भगा दिया लौटते समय हमने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज सरई गाढ़,धर्मेंद्र यादव को दी उन्होंने भी डांट कर हमें भगा दिया, इसके बाद हमने 112 पर डायल किया वह लोग आए और पुनः हमें थाने जाने की सलाह दी, अगले दिन 14 जून को पुनः हमारे साथ पशु तस्करों के परिवार के लोगों ने गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी भी दी हमने उस दिन भी 112 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी उन्होंने पुनः थाने पर जाने की सलाह दी 112 के जाने के बाद दर्जन भर से अधिक यादव लाठी डंडे से लैस होकर हमारे घर पर चढ़ आए और घर में घुसकर बिटिया पत्नी समेत हमें और हमारे भाई को बुरी तरह पीटे इस दौरान हम लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, हमारी बिटिया का हाथ टूट गया, पत्नी को कई जगह संवेदनशील स्थानों पर गहरी चोटें आई चौकीदार रणजीत ने बताया कि हमने एंबुलेंस को फोन करवाया, जब उसके आने में विलंब हुआ तो हमने अपने ही गांव के एक परिचित के ट्रैक्टर को बुलवाया इसी बीच चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने उस ट्रैक्टर को उठाकर चौकी में बंद कर दिया जिससे हम लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाए! किसी तरह विलंब से जब एंबुलेंस आई तो हम लोग अस्पताल आए इसी दौरान बीच रास्ते में एंबुलेंस को रोक कर भी धमकाया गया, यह कहा गया कि रण जीततुम थाने के चौकीदार हो अगर चौकीदारी करनी है तो यादवों के खिलाफ मामला दर्ज मत करवाओ! मैं किसी तरह अस्पताल पहुंचा फिर वहां से थाने पहुंचा हमने किसी एक व्यक्ति से तहरीर लिखवाई उसे विनोद यादव ने फाड़कर फेंक दिया! उन्होंने अपने हिसाब से तहरीर लिखि और हमारा उस पर हस्ताक्षर बनवा लिया इसके आधे घंटे बाद मुझे पता चला कि विनोद यादव ने विपक्षियों को बुलाकर कई गंभीर धाराओं में हमारे व रिश्तेदारों ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया, हमारी लड़की का हाथ टूट गया है, हमारा सर फटा था हमारी पत्नी का भी हाथ टूटा है हमारे भाई का भी सर फट गया था इसके बाद भी विनोद यादव पूरी तरह यादवों को बचाने में लगे हुए हैं, रण जीतपा सवान ने बताया कि जब मैं इस घटना की तहकीकात शुरू की तब मुझे कई तथ्य मालूम हुए, पता चला कि मैं प्रतिदिन विनोद यादव से पशु तस्करों की लोकेशन बताता था मुझे नहीं पता था कि विनोद यादव स्वयं पशु तस्करों से मिले हुए हैं!13 जून को पशु तस्करों ने हमारे थाने के ईमानदार हेड कांस्टेबल संदीप सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिनकी उपचार के दौरान बाद में मौत हो गई, मुझे 13 तारीख को ही पशु तस्करों की सूचना देने पर विनोद यादव ने कहा था कि रणजीत तुम शांत रहा करो नहीं अब तुम्हारी ही बारी है, और 14 जून को हमारे साथ उनके द्वारा या हरकत कर दी गई! विनोद यादव का संबंध बिहार के कई पशु तस्करों से है सोनभद्र के नगवॉ क्षेत्र में रहने वाले कई पशु तस्कर हर महीने उन्हें मोटी रकम पहुंचा रहे हैं चौकीदार रणजीत पासवान ने कहा कि, 15 जून के बाद हमें काम म से हटा दिया गया है, मैं जब जाकर थाने पर इसका कारण पूछा तो विनोद यादव ने जाति सूचक शब्दों की गाली देते हुए मुझे थाने से भगा दिया, और कहा कि तुम पशु तस्करों की उखाड़ लेना! मुझे शक है कि यह मेरी हत्या करा सकते हैं हमने इसकी सूचना प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित प्रशासन के कई उच्च अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से भेजदी है, यदि हमें न्याय नहीं मिला और आरोपियों के ऊपर बिटिया के साथ छेड़छाड़ करने व पत्नी के अभद्रता करने के खिलाफ धाराएं प्राथमिक में नहीं बढ़ाई गई तो लखनऊ में जाकर मैं अपनी बिटिया और पत्नी के साथ आत्मदाह कर लूंगा !
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Sonprabhat-Logo.png)
As the voice of Sonbhadra, Son Prabhat Live News focuses on local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)
The specified slider is trashed.