डाला/अनिल कुमार अग्रहरी/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान एक बालक की डुबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार डाला पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार देर शाम लगभग 4 बजे डुग्गू उर्फ हासिफ उम्र लगभग 08 वर्ष पुत्र अस्फाक ख़ान निवासी डाला बाड़ी बन्द पड़ी खदान में टायर के टीव के सहारे नहाने गया था और टायर का ट्यूब हाथ से छूट गया जिसके कारण बालक डूब गया और मौत हो गई जिसका सूचना साथ के साथियों ने देखकर तुरंत घर जाकर जानकारी दी और यह मामला क्षेत्र में आग तरफ फैल गया और परिजनों का रो रो बुरा हालत बना हुआ है
वहीं रहवासियों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। कुछ नजदीकी गोताखोरो द्वारा तलास जारी है। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह व टीम की उपस्थिति में शव की खोज रहे। वहीं मृतक बालक का पानी के बाहर एक टीव कपड़े पड़ा मिला गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया बाहर।