सोनप्रभात लाइव
घोरावल-स्थानीय कस्बा स्थित एक मंदिर से गायब शिविलिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की सूझबूझ से चंद घंटों में बरामद किया गया।बता दें शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय कस्बा के चांदी वाले मोड़ के पास स्थित एक मंदिर से शिवलिंग के गायब होने का समाचार फैल गया।पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा जब इस घटना की सूचना पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई तो उन्होंने तत्काल स्थानीय थाना और चौकी के प्रभारियों को सक्रिय कर स्वयं लग गए।पुलिस द्वारा सीसी फुटेज खंगाला गया।इस बीच एक महिला को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी गई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जब मंडी के पास एक दुकान पर पहुंचे तो एक महिला को संदिग्ध देख उन्होंने उसकी टोकरी खुलवाई तो उसमें से शिवलिंग बरामद हो गया।आनन फानन में शिवलिंग को लेकर मंदिर पर पहुंचा गया।तब तक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल,नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव,प्रसून कुमार मौके पर पहुंचे जो इसी शिवलिंग की खोज में निकले हुए थे।पुनः शिवलिंग को मंदिर में स्थापित किया गया।महिला को फिलहाल अर्धविक्षिप्त बताया गया है।महिला का नाम सीता पुत्री विदेशी नोखा रोहतक सासाराम बिहार की बताई जा रही है।जो नगर में इधर बीच सर पर एक टोकरी लेकर घूमने वाली महिला बताया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल ने बताया कि महिला को फिलहाल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।