Sonbhadra/Sonprabhat/Report: अनिल अग्रहरी
चोपन, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबईसा टोला में एक महिला की उस समय गहरे पानी में समा गई जब छठ पूजा के खरना पर व्रत के दौरान अर्घ देने रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह से महिला को नदी से बाहर निकाल कर निजी साधन से आनन फानन में परिजनों द्वारा चोपन हास्पिटल लाया।हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।
वही चोपन हास्पिटल में तैनात इमरजेंसी में तैनात डॉ फ़ैज़ अहमद ने मृत्यु के संबंध में मेमो भेज चोपन थाने को अवगत कराया जिसके बाद हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका मालती (28) पत्नी जितेंद्र छठ में व्रत के दौरान रेणुका नदी में अर्घ देने गई थी।
पैर फिसलने के बाद मृतिका गहरे पानी में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मालती को नदी से बाहर निकाल कर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतिका अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गई है। जबकि पति मुंबई में रहकर काम करता है। घटना की सूचना पति को दे दी गई है। सोनभद्र में छठ त्यौहार में होने वाला एकमात्र दुखद हादसा रहा।
info@sonprabhat.live