संवाददाता :उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में शिक्षामित्र, अनुदेशक भाइयों की विभिन्न मांग को लेकर पूरे प्रदेश में बी.आर.सी. पर ज्ञापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षामित्र व अनुदेशक भाइयों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर बीआरसी केन्द्रो पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन देना था।
यह ज्ञापन समारोह संयुक्त शिक्षक मोर्चा के सहयोग से शिक्षामित्र व अनुदेशक भाईयो की मांगों को लेकर आज बीआरसी केंद्र देवरी पर खण्डशिक्षा अधिकारी म्योरपुर को ज्ञापन दिया गया।
इस ज्ञापन मे कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में लगभग 1,48,000 शिक्षामित्र 24 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं 25 जुलाई 2017 की माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के उपरांत शिक्षामित्र के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग 8000 शिक्षामित्र की आकस्मिक मृत्यु भी हो चुकी है। सरकार को अध्यादेश लागू होने तक समान कार्य समान वेतन देना चाहिए। शिक्षामित्र को 10,000 अल्प मानदेय वह भी 11 महीने का मिलता है, एक माह शिक्षामित्र भूखा रहता है और उसका पूरा परिवार किसी तरह गुजर बसर करता है। अगर सरकार शिक्षामित्रो को सम्मानजनक वेतन नहीं देती है, तो लखनऊ की धरती पर आने वाले 19 जुलाई 2024 की तारीख को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक से पट जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि लगभग 24 वर्षों से हम निरंतर अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं। सरकार बस कमेटी पर कमेटी, कमेटी पर कमेटी बनाकर के शिक्षामित्र को बरगलाने का कार्य कर रही है। अबिलंब सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक लखनऊ विधानसभा घेरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
इस ज्ञापन कार्यक्रम कार्यक्रम में पवन शुक्लेश ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर,
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षामित्र के ब्लॉक अध्यक्ष हीरामणि जी, अंगद पाठक, सर्वेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र व ब्लॉक संरक्षक म्योरपुर, , अनुदेशक अध्यक्ष पवन अग्रहरी जी , राजीव राय, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के गलर राम जी, अखिलेश जी, विनोद कुमार बैस, अवध बिहारी, छोटेलाल साहू ब्लाक संरक्षक, अवधेश कुमार सिंह, गिरजा शंकर, कैलाश,देव कुमार, कैलाश चन्द्र, प्रमोद जायसवाल, रेखा,राजेश सिंह, सरोज कुमारी, वन्दना, संयोगिता मैम, संजीव कुमार मौर्या जी, राम सिंह, श्यामाचरण द्विवेदी,विनोद सिंह, अनीता, आशा गुप्ता सहित सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकाए उपस्थित थी।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.