November 5, 2024 1:57 AM

Menu

Sonbhadra : कोडार जंगल मे मिला वृद्ध की लाश मची सनसनी।

  • दस दिन पहले इसी जंगल मे मिला था मानव कंकाल अब मिला बृद्ध का शव।

बीजपुर / विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव के टोला कोडार के जंगल मे सोमवार शाम एक वृद्ध ब्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।शव को पहले चरवाहों ने देखा फिर इसकी जानकारी पुलिस तक पहुँची पुलिस ने रात होने तक शव को अपने कब्जे में लेकर एनटीपीसी रिहंद चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त में जुट गयी। मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुँचे मृतक के पुत्र बाबूराम ने अपने पिता जीवधन यादव पुत्र स्वर्गीय महाबीर यादव उम्र 82 वर्ष निवासी ग्राम इंजानी टोला कोलिनमाड के रूप में पहचान की।बाबूराम की तहरीर पर पुलिस ने केश दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।

बाबूराम सहित परिजनों ने बताया कि जीवधन गुरुवार को बेटी के घर जाने की बात कह कर निकले थे लेकिन सम्भवतः रास्ता भटक गए और कोडार के जंगल मे चले गए।परिजनों के अनुसार जीवधन मानसिक रूप से कुछ कमजोर थे और कम बोलते थे लोगों ने उम्मीद जताया कि दिन में धूप की वजह से लू लगने के कारण मौत हुई होगी। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया है। गौरतलब हो कि कोडार जंगल मे पिछले दस दिन के अंदर यह दूसरी लाश मिली है इसके पूर्व एक मानव कंकाल भी इसी जंगल मे मिला था जिसकी शिनाख्त आज तक नही हो पाई है तब तक इसी जंगल मे दूसरी लाश मिल गयी हालांकि इसकी शिनाख्त हो गयी है। उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि हिट बेव के कारण सम्भवतः मौत हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता लग जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On