July 31, 2025 9:47 PM

Menu

Sonbhadra : कुड़वा गांव में विषैले जंतु के डंक से छात्रा की मौत, घर में छाया मातम.

संवाददाता – Nitish Jaiswal / सोनप्रभात

सोनभद्र। जनपद के कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। महज 18 वर्ष की एक होनहार छात्रा की जिंदगी एक विषैले जंतु के डंक ने छीन ली। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों में भी गहरा शोक व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुड़वा गांव निवासी अजय कुमार यादव की इकलौती पुत्री काजल यादव गुरुवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। रोज़ की तरह वह यूनिफॉर्म पहन रही थी और बस्ता तैयार कर रही थी कि तभी किसी विषैले जंतु—संभावित तौर पर बिच्छू या सांप—ने उसे डंक मार दिया।

परिजनों ने तत्काल सूझ-बूझ दिखाते हुए काजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी पहुंचाया, मगर वहां तैनात चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी दुद्धी के चिकित्सक विनोद सिंह ने बताया कि युवती को मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा कोन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के असल कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से हो सकेगी। काजल यादव कक्षा 11वीं की छात्रा थी । उसकी असमय मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि उसका स्कूल और पूरा गांव स्तब्ध है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On