सोनभद्र। रेणुकूट हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज रामलीला परिषद् द्वारा पिछले 58 वर्षों से हिण्डाल्को रामलीला मैदान पर लगातार आयोजित हो रहे रामलीला मंचन का शुभारंभ रविवार दिनांक 15 अक्टूबर की शाम को श्री गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। नौ दिनों तक चलने वाले इस रामलीला का समापन दिनांक 24 अक्टूबर को रावण दहन के साथ सम्पन्न होगा।
हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज के प्रमुख श्री एन. नागेश उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी नागेश, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सिंह ने गणेश पूजन तथा श्री रामचरित् मानस का पूजन कर इस रामलीला का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री नित्यानंद राय, श्री जगन्नाथ नायक, डॉ. भास्कर दत्ता, श्रीमती एवं श्री कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, श्रीमती एवं श्री उज्ज्वल केश, श्री रवि गुप्ता, श्रीमती एवं श्री पी.के. उपाध्याय, सुश्री वनिता वासनिक, श्री राजेश तिवारी, श्री यशवंत कुमार, आदि ने गणेश पूजन एवं आरती किया।
रामलीला के निर्देशक श्री सुनील परवाल जी के देख रेख में आयोजित श्री रामलीला मंचन के प्रथम दिन लगभग 250 कलाकारों द्वारा मंच पर एक साथ श्री रामचन्द्र कृपालु भगवन आरती, नारद मोह तथा नारद द्वारा भगवान विष्णु को तीन जन्म तक राक्षस बनने का श्राप देना, मनु सतरुपा के द्वारा घोर तपस्या से भगवान नारायण को पुत्र रूप में प्राप्ति का वरदान, रावण द्वारा भगवान शिव से चंद्रहास तलवार की प्राप्ति आदि लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया। जिसका हजारो रामलीला प्रेमियों ने आनंद उठाया ।
प्रथम दिन की लीलाओं के अंत में रामलीला परिषद् के अध्यक्ष पी.के. उपाध्याय ने बताया कि दूसरे दिन रामजन्म, सीता उत्पत्ति, राम-लक्ष्मण द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा, अहिल्या उद्धार तथा राम-लक्ष्मण द्वारा जनकपुर भ्रमण आदि लीलाओं का मंचन किया जायेगा।
इस अवसर पर रामलीला परिषद की समिति के सभी सदस्य तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडियाकर्मी बन्धू मौजूद थे।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.