- सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर, गाड़ी खाई में पलटी.
- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पिपरी C O हर्ष कुमार पांडे जी को किया गया बनारस के लिए रेफर.
रेनूकूट, सोनभद्र। U. Gupta / Sonprabhat News
सोनभद्र जनपद के मुर्धवा मोड़ के पास सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। सीओ पिपरी की सरकारी गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन खाई में पलट जाने से सीओ पिपरी सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाड़पाथर निवासी 55 वर्षीय अस्पताली देवी सोमवार दोपहर अपने पति कमलेश सिंह के होटल की ओर घर से खाना लेकर पैदल जा रही थीं। वह सड़क किनारे चल रही थीं, तभी पीछे से आ रही सीओ पिपरी की सरकारी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक ने वाहन को संभालने की कोशिश की, लेकिन कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में वाहन में सवार सीओ पिपरी हर्ष कुमार पांडेय तथा अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से हिंडालको चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीओ पिपरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज शुरू किया गया।
हालत गंभीर होने पर सीओ पिपरी हर्ष कुमार पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी (बनारस) के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही दुद्धी उप जिलाधिकारी निखिल यादव हिंडालको चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल लेते हुए उपचार व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया जारी है।
















