January 21, 2025 4:06 AM

Menu

सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटकांड में शामिल दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की घटना का खुलासा।

Sonbhadra News/Report: Sanjay Singh

सोनभद्र : थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में 3/4 जनवरी 2025 को ट्रक चालक से लूट की घटना में शामिल 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण : 17 जनवरी 2025 की रात्रि में रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश हिंदुआरी की ओर किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हिंदुआरी ओवरब्रिज के पास घेराबंदी की। बदमाश मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करते हुए अनियंत्रित होकर गिर पड़े और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए।

बदमाशों की पहचान : गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल यादव (निवासी गौरा कला, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी) और राहुल यादव (निवासी मेहगवां, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी) के रूप में हुई है।

बरामदगी: पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और लूट के 16,500 रुपये बरामद किए।

 

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :

  1. सत्येंद्र राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना रॉबर्ट्सगंज।
  2. कमल नयन दूबे, उपनिरीक्षक, प्रभारी चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज।
  3. आशुतोष राय, उपनिरीक्षक, प्रभारी चौकी हिंदुआरी।
  4. बृजेश पांडेय, उपनिरीक्षक, प्रभारी चौकी सुकृत।

रॉबर्ट्सगंज लूटकांड: पुलिस पर फायरिंग, बदमाशों के पैर में गोली लगने की पूरी खबर | APS कालू सिंह की बाइट

आगे की कार्रवाई : दोनों बदमाशों को उपचार के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा। फिल्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On